भारत में हुआ सबसे ज्यादा कोरोना टीकाकारण, अब तक 56 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगाई गई कोविड वैक्‍सीन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 6फरवरी।

कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में अब तक 56 लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अब तक कुल 56,36,868 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। इनमें से 52,66,175 लाभार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महज 21 दिन में 50 लाख से ज्‍यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि 13 राज्यों ने 60 फीसद से ज्‍यादा स्वास्थ्य कर्मियों को कवर किया है। बिहार में 76.6 फीसद, एमपी 76.1, त्रिपुरा 76, उखंड 71.5, मिजोरम 69.7, यूपी 69, केरल 68.1, ओडिशा 6.6, राजस्थान 67.3, हिमाचल प्रदेश में 66.8, लक्षद्वीप 64.5, अंडमान 62.9, छत्तीसगढ़ में 60.5 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

देश में टीकाकरण के अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में जिन्‍हें टीका लगाया गया है उनमें 3,01,537 स्वास्थ्यकर्मी जबकि अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले 1,55,867 कर्मचारी शामिल हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया था कि मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

बीते दिनों नीति आयोग में सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्‍सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी।

Comments are closed.