आज से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम, जानें ऑनलाइन प्रॉसेज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने 1 मई से 18 साल से उपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कराने का फैसला लिया है जिसके तहत आज यानि 28 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
अगर आप भी 18 साल के उपर है या आपके आस पास के लोग भी है तो आप भी रजिस्ट्रेशन कराएं क्योंकि टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद अनिवार्य है। जो आज यानि बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगेगी। इस उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर अपाइंटमेंट बुक करना होगा।

Co-win एप प्लेटफार्म पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉक इन ( बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण) की सुविधा नहीं दी गई है तो वहीं 45 साल से अधिक लोगों के लिए वॉक इन की सुविधा मिलेगी। यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर भी टीका लगवा सकते हैं। यानि कि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह मौजूद रहेगा।
इस तरह से कराएं रजिस्ट्रेशन

आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-
आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा.

वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा.

इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा.

आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा.

आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा.

आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे.

अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.

आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी.

उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें.

आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी.

बता दें कि अभी प्राइवेट कोविड-19 टीकाकरण ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये रखी है. लेकिन, एक मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पताल सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदेंगी. प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड के टीके 600 रुपये प्रति खुराक की कीमत में मिलेंगे जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी. जबकि राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक खुराक 400 रुपये में पड़ेगी जबकि कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में पड़ेगी.

Comments are closed.