Covid-19-कोरोना वैक्सीन मिलने के आसार जुलाई 2021 तक , ” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री”

देश में कोरोना संकट के बीच सभी को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच वैक्सीन को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। जी हां स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने बताया है कि सरकार, जुलाई 2021 तक देश में 25 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराएगी। यह जानकारी आज संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान दी गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य, जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया कराने का है। उन्होंने साथ ही कहा है कि सरकार को कोरोना वैक्सीन कुल 400 से 500 करोड़ प्राप्त होगा और इसमें से अगले साल जुलाई तक 25 करोड़ लोगों के टीका के इस्तेमाल का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि वे कोरोना वैक्सीन के तैयार होने के बाद उसके का और समान वितरण करे। हमारी ये प्राथमिकता है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए वैक्सीन कैसे सुनिश्चित की जाए।

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसके साथ कोरोना की वैक्सीन खोजने में भी तेजी लाई गई है। भारत में भी कोरोना की वैक्सीन पर काम चल रहा है। देश में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें भारत बायोटेक-आइसीएमआर की कोवैक्सिन, जायडस कैडिला की जाइकोव-डी और ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन है। भारत में बड़े पैमाने पर अलग-अलग कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं।

Comments are closed.