कोरोना वायरस ने तोड़े रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए 50 हजार से अधिक नए मामले

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7नवंबर।
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से भारत में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 84 लाख के पार पहुंच गया है।
बता दें कि शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 50 हजार 357 नए मामले सामने आए और इस दौरान 577 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 84,62,081 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और देश में अभी कोरोना के 5,16,632 एक्टिव केस हैं, वहीं, 78,19,887 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 53,920 मरीज ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की संख्या पांच हफ्तों से रोजाना नए मामलों से अधिक है। इसके साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में 24 घंटों की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 या उससे कम नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि रोजाना 54,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले पांच सप्ताह से लगातार नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।

Comments are closed.