दिल्ली में पार्लियामेंट के बाद पुलिसकर्मियों पर गिरा कोरोना का कहर, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले पार्लियामेंट के 400 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए थे। कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें दिल्ली पुलिस के PRO और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
Comments are closed.