थम नहीं रहा कोरोना का कहर, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख के पार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर।
देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा. भारत में अब तक 81 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1 लाख 21 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 48 हजार 268 नए मामले सामने आए और इस दौरान 551 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 81,37,119 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,21,641 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी फिलहाल एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 6 लाख से नीचे पहुंच गया है. देश में अभी कोरोना के 5,82,649 एक्टिव केस हैं. वहीं, 74,32,829 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

देश में इस वक्त रिकवरी रेट 91.34% है, जबकि डेथ रेट 1.49%. एक्टिव मरीज की दर 7.16% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.51% पर आ चुकी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 59,454 है. अब तक पूरे देश में 74 लाख 32 हजार 829 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं और स्वस्थ हो चुके हैं।

Comments are closed.