समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1दिंसबर। जहां एक तरफ देश में कोरोना से राहत मिलते ही पाबंदियों में कुछ छुट मिलने लगी थी तो वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। जिसे देखते हुए उड्डयन मंत्रालय ने आज से फ्लाइट्स के लिए नई गाइडलाइंस लागू कर दी गई हैं। रेलवे ने अब ट्रेनों में भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है और कोरोना को लेकर यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और पूरी जानकारी ली। इसके दौरान महाप्रबंधक ने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले रेलवे ने कोरोना काल में जो गाइडलाइंस जारी की थीं, उनका रिव्यू करते हुए इस में पूरी तरह से सख्ती बरतने का निर्देश दिया है और किसी भी तरह की कोई ढील नहीं देने की बात कही है।
महाप्रबंधक के साथ हुई मीटिंग में सभी मंडलों में कर्मचारियों व अधिकारियों के कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि 90 प्रतिशत कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, जबकि दूसरी डोज महज 60 प्रतिशत कमर्चारियों और अधिकारियों ने ही लगवाई है। ऐसे में दूसरी डोज के लिए फोकस करने के निर्देश दिए गए। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीसरी बूस्टर डोज के निर्देश आते हैं, तो वह भी प्राथमिकता से लगवाई जाएं, इसके लिए कर्मचारियों को जागरूक करने को कहा गया है। कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बुक करवाते समय यात्री को अपने गंतव्य का पता भी देना होता है, इस नियम को भी अगले आदेशों तक लागू रखा जाएगा।
Comments are closed.