समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। देश में कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किया गए लॉकडाउन असर साफ दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी दिखाई दे रहा है। साथ ही मौत के आंकडों में भी कमी देखी जा रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.40 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। मई महीने में ऐसा पहली बार हुआ है आंकड़े 2.50 लाख से नीचे आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने औए और इस दौरान 3,741 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,65,30,132 पहुंच गया है और अब तक 2,99,266 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 28,05,399 एक्टिव मरीज हैं और 2,34,25,467 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
कुछ राज्यों में बढ़े लॉकडाउन की पाबंदिया-
दिल्ली-
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। बता दें कि दिल्ली में 24 मई की सुबह लॉकडाउन खत्म हो रहा था, हांलाकि अब कोरोना मामलों में कमी देखी गई है जिसके बाद ऐहतियातन एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए और 182 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पूरे राज्य में सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,046 नये मामले सामने आये हैं।
शनिवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आये थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आये जो 84.02 प्रतिशत कम हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 226 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18,978 हो गई है जबकि 6,046 नये मामले मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,65,176 हो गया है. प्रसाद ने बताया कि 6,046 नये संक्रमितों के सापेक्ष पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 31मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है किहम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। इसीलिए अब हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए जबकि 79 मरीजों ने अपना दम तोड़ा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार नें लॉकडाउन की पाबंदियों को नहीं हटाने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने के संकेत दे दिया।
Comments are closed.