कोरोना की तीसरी लहर आनें की संभावना जल्द, 24 घंटे में 44,230 लोग हुए कोरोना संक्रमित तो 555 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जुलाई। देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं. जहां बीते कल 500 से कम लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी, वहीं आज मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई हैं। साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 44,230 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 555 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसी दौरान 42,360 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,07,43,972 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 4,05,155 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,23,217 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी।

Comments are closed.