समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 22 मार्च।
उत्तराखंड के नए-नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिनों उनका सैंपल लिया गया था। इसके बाद रिपोर्ट सामने आने पर वे संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी रावत ने खुद अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
Comments are closed.