तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा देश, मंगलवार को मिले 58,097 नए कोरोना केस, 534 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जनवरी। देश में ओमिक्रान के खतरे के बीच देश कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। जहां अभी पिछले साल दिसंबर तक नए मामलें 10 हजार के अंदर ही मिल रहे थे वह अब 50 हजार से ज्यादा आने लगे है जो एक बाऱ फिर देश को खतरे में डाल सकता है। आज बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में देश के भीतर 58,097 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इतने ही समय में 534 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से 15,389 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के साथ अब पॉजिटिविटी रेट 4.18 फीसदी पर पहुंच गया है। 100 मरीजों की जांच में मिले कुल संक्रमितों की संख्या को पॉजिटिविटी रेट माना जाता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए संक्रमित मिलने के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार यानी 2,14,000 हो गई है। देश में अभी तक संक्रमण से 3,43,21,803 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। इसके अलावा अब तक 4,82,551 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है।

 

Comments are closed.