मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो श्री आशीष रावत और प्रतिनिधिमंडल से की शिष्टाचार भेंट
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 26अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो श्री आशीष रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य के 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के समस्त नागरिकों हेतु निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण करवाए जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के महानगर महामंत्री श्री शंकर रावत, श्री कुलदीप पंत, छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी पीजी कॉलेज श्री निखिल शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष एस.जी.आर.आर.कॉलेज श्री शुभम बंसल, मंडल अध्यक्ष आदित्य नैयर, श्री अंकित जोशी एवं श्री तरुण जैन उपस्थित थे।
Comments are closed.