समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मई। भारत वैश्विक महामारी कोविड 19 के नए मामलें में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। ऐसे में स्वास्थय मंत्रालय में गुरूवार को मिले कोरोना के नए मरीजो की अपडेट दी है। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,259 नए मामले सामने आए है तो वहीं इस दौरान बीते चौबीस घंटों में 2,614 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,92,455 है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 191.96 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,044 है। सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.50 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.53 प्रतिशत है। अब तक 84.58 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,51,179 जांच की गई।
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.72 करोड़ से अधिक (16,72,85,910) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
Comments are closed.