समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। भारत में इन दिनों कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों और लोगों द्वारा बरती गई सावधानियों के कारण अब धीरे-धीरे भारत की स्थिति कोरोना को लेकर अन्य देशों के तुलना में नियंत्रित है। जनता भी अब धीरे धीरे कोरोना को लेकर काफी सजग हो गई।
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,323 नए मामले सामने आए है। बीते चौबीस घंटों में 2,346 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,94,801 है।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 192.12 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,996 है। सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.47 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.51 प्रतिशत है। अब तक 84.63 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,99,382 जांच की गई।
Comments are closed.