कोविड-19 अपडेट: कोरोना के दैनिक मामलों से मिल रही राहत, शनिवाल को मिले 18,166 नए मरीज, 214 लोगों की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। देश में लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद तेजी से जारी टीकाकरण का असर दिख रहा है। अनलॉक होने के बाद भी पिछले 214 दिनों में रविवार को कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 23 हजार से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए हैं और 23,624 रिकवरी हुईं है और पिछले 24 घंटे के दौरान 214 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब और घटते हुए महज 2 लाख 30 हजार ही रह गई है. इसके अलावा नए केसों का आंकड़ा भी 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 214 दिनों में कोरोना के सबसे कम मरीज मिले हैं। तेजी से नए मामलों में कमी और इसके साथ ही एक्टिव केस भी घटे हैं. फिलहाल एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो अब यह महज 0.68 फीसदी ही रह गया है, जो बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

Comments are closed.