कोविड-19 अपडेट: कोरोना के दैनिक मामलों से मिल रही राहत, पिछले 24 घंटों में मिले 1,829 नए मरीज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18मई। देश में कोरोना के दैनिक मामलों से एक बार फिर राहत मिलती दिख रही है। सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां और लोगों के सावधानियां बरतने के परिणाम साफ नजर आ रहे है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1,829 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान 2,549 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके है।
बात करें राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण की तो बता दें कि अब तक 191.65 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,647 है। सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.42 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.57 प्रतिशत है।
अब तक 84.49 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,34,962 जांच की गई।

Comments are closed.