कोविड प्रोटोकॉल: गृह मंत्रालय ने 30 जून तक बढ़ाई पाबंदिया, राज्य सरकारों के दिए ये आदेश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। देश में अब कोरोना के मामलों में थोडी बहुत राहत देखने को मिली जिसके कारण लोगों की उम्मीदें है कि कोविड प्रोटोकॉल से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सावधान ऐसा सोचने की भी गलती ना करें क्योंकि गृह मंत्रालय ने कोविड से संबधित सारें प्रोटोकॉल को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
बता दें कि झारखंड, बिहार, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को आदेश जारी किया जिसमें यह कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन और उपायों के सख्त पालन किये जाने से देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आयी है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद अभी भी काफी मामले सामने आ रहे हैं, जिनपर लगाम कसना बहुत जरूरी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी कोविड प्रतिबंधों को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधों का लगाया जाना बहुत जरूरी है।
केंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रतिबंधों में किसी भी तरह की छूट को लेकर उचित समय पर चरणबद्ध तरीके से विचार किया जा सकता है।

Comments are closed.