कोविड अपडेट- गुरूवार को मिले 10, 549 नए कोरोना संक्रमित, 488 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26नवंबर। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10, 549 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई. जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों को संख्या भी बढ़कर 1,10,133 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई। देश में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 152 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,133 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 193 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

 

Comments are closed.