कोविड अपडेट: बुधवार को मिले 12,885 नए कोरोना संक्रमित 461 की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे- धीरे कमजोर पड़ रही है। अगर जैसी सावधानियां अब तक बरती गई है वैसे ही चलता रहा तो जल्द ही देश कोरोना को मात दे देगा। हालांकि वर्तमान समय में त्योंहारो को देखते हुए कोरोना के बढ़ने की संभवाना है जिसके लिए भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले से ही चेतावनी दे दी है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आए और इस दौरान 461 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 15,054 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,21,025 पहुंच गया है और अब तक 4,59,652 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 1,48,579 एक्टिव मरीज हैं और 3,37,12,794 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Comments are closed.