समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 86 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई. डेली संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1169 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसमे सबसे अधिक पटना में 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावे भागलपुर में 32 नए मरीज मिले हैं.
Comments are closed.