कोविड अपडेट: बुधवार को 24 घंटे में मिले कोरोना के 13,313 मरीज, 38 की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। कोरोना संक्रमण के मामले देश में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 12 हजार से अधिक आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,313 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इसी दौरान 38 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई और बीते 24 घंटे में ही 10,972 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले जैसे जैसे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 83,990 है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.03 फीसदी है. वहीं अबतक कुल 524941 लोगों की मौत हो चुकी है और 42736027 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में एक बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 1648 नए मामलों की पुष्टि की गई है. यह मामले कल की तुलना में 133 केस कम हैं. मुंबई कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक बढ़ गया है.

Comments are closed.