कोविड अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 15,940 नए मरीज, 20 लोगों की मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है, देश में पिछले 24 घंटों में करीब 16 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 15 हजार 940 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हजार 779 हो गई है. इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है. यह बढ़कर 4.39 फीसदी हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Comments are closed.