समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जुलाई। देश में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 17 हजार 92 नए कोरोना के मरीज मिले. जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई. सबसे राहत की बात यह है कि 14 हजार 684 लोग स्वस्थ भी हुए. इसके साथ ही देश में अब एक लाख 9 हजार 568 कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं. डेली संक्रमण दर बढ़कर 4.14 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 17 हजार 70 नए मामले सामने आए थे. 14 हजार 413 मरीज स्वस्थ भी हुए थे. जबकि 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई थी.
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 546 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,28,511 हो गयी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को आए संक्रमण के इन मामलों के साथ ही अब जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,110 हो गयी है. उन्होंने बताया कि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,907 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,10,948 पर पहुंच गयी है.
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना की संक्रमण दर 3.40 प्रतिशत थी. आज बढ़कर 4.14 प्रतिशत हो गई. संक्रमण दर रोजाना धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसके साथ ही देश के महानगरों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
Comments are closed.