कोविड अपडेट: पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2. 71 लाख नए मामले, कोरोना टीकाकरण का एक साल हुआ पूरा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जनवरी। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले आए और 1 लाख 38 हजार 331 रिकवरी हुईं। देश में आज कल से 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं इसके साथ ही कोविड के कारण 314 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 लाख 50 हजार 377 पहुंच गई है। नए वैरियंट ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 7743 हो गई है।
बता दें कि रविवार को वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा हो गया, कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की भूमिका बेहद अहम रही है। आज ही के दिन 16 जनवरी 2021 को स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाते गए और देखते ही देखते अब तक 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है, हालांकि पूरी आबादी को अब भी टीका नहीं लग पाया है लेकिन करीब 70 फीसदी पात्र जनता को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने तक देश भर में 156.02 से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
Comments are closed.