समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जनवरी। कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। जिस तरह से कोरोना के दैनिक मामलें बढ़ते जा रहे है उन्हें देखकर तो यहीं लगता है कि देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आएगी और विशेषज्ञो की भविष्यवाणी के अनुसार दूसरी लहर से ज्यादा तबाही मचा सकती है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 245,525 मामले मिले हैं और 379 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए है साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या में 160667 का इजाफा हुआ है। बुधवार की रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं हैं। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में नए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की जा रही है।
कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच, पुणे जिला प्रशासन ने आज से शिवनेरी जंबो कोविड केयर सेंटर और अवसारी कोविद केयर सेंटर को फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है।
महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि उसके 265 कर्मियों ने अब तक सीओवीआईडी -19 में अपनी जान गंवा दी, जिसमें सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं।
Comments are closed.