समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जनवरी। देश में कोरोना की तीसरी लहर की इंट्री हो चुकी है। जिस तरह से कोरोना के नए मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है उन्हें देखकर तो यही लगता है कि कोविड की यह तीसरी लहर और इसका नया वेरियंट मिलकर दूसरी लहर से ज्यादा तबाही मचाएगी।
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2.68 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर फीसदी से बढ़कर 16.66 फीसदी तक पहुंच गई है। ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले मिल रहे हैं इसलिए अस्पतालों की स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है, वहीं सरकारें लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की मांग कर रही है।
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 32.31 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 55.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं जबकि 9.58 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त हैं। शनिवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 323,140,074, 5,528,794 और 9,582,502,477 हो गई है।
देश में अबतक ओमिक्रॉन के 6041 मामले सामने आ चुके हैं।
अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में राज्य में 43,211 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इस दौरान 33,356 लोगों को इलाज कर ठीक भी किया जा चुका है। वहीं इसी समय में 19 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 238 नए मामलों की पुष्टि की गई।
राज्यवार कोरोना के मामले
महाराष्ट्र- 43,211
दिल्ली- 24,383
पश्चिम बंगाल- 22,645
कर्नाटक- 28,723
केरल- 16,338
उत्तर प्रदेश- 16,016
Comments are closed.