समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जनवरी। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है और ओमिक्रान का आंकड़ा 1525 तक पहुंच चुका हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 94 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 27,553 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 284 लोगों की मौत हो गई है और 9,249 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। एक्टिव मामले 1,22,801 पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार के दिन देश में 22,775 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं कुल 220 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीत मरने वालों की कुल संख्या 4,81,080 पहुंच चुकी है।
ओमिक्रॉन के मामलें
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं.
महाराष्ट्र- 454
दिल्ली- 351
केरल- 118
गुजरात- 115
Comments are closed.