समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों से राहत मिल रही है लेकिन इसके साथ ही ओमीक्रोन ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना का है नया वेरिंयट एक के बाद तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर देश और दुनियाभर में खौफ है।
इस बीच भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़, 47 लाख, 26 हजार, 49 हो गई. जबकि एक्टिव केस कम होकर 86 हजार, 415 रह गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 76 हजार, 869 हो गई है. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15 हजार से कम बने हुए है।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गई है।
Comments are closed.