समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के नए मामलों में 17 फीसदी बढ़े है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार आज बुधवार को देश में एक दिन के भीतर 2,927 नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये संख्या कल मंगलवार को 2,483 थी।
इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 4,30,65,96 पर जा पहुंचा है. इनमें 16,279 एक्टिव केस हैं. मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में 2,252 लोग ठीक भी हुए हैं और 4,25,25,563 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. भारत में कोविड रिकवरी रेट अभी 98.75 फीसदी पर बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 अप्रैल सुबह आठ बजे तक देशभर में 1,88,19,40,971 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं. जिनमें 21 लाख से ज्यादा खुराक पिछले चौबीस घंटे में दी गईं।
Comments are closed.