समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जून। देश में कोरोना के मामले फिलहाल फिर से बढ़ने लगे हैं जो कि स्वास्थ्य विभाग व अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 4,270 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई है और 2,619 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,76, 817 पहुंच चुके हैं. वहीं देश में वर्तमान में कोरोना के 24,052 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बीते कल भी कोरोना संक्रमण के मामले चार हजार से अधिक दर्ज किए गए थे.
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,31,76,817 पहुंच चुका है. वहीं कोरोना के 24,052 एक्टिव मामले हैं. अबतक भारत में कोरोना के कारण कुल 5,24, 692 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 1,94,09,157 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई जा चुकी है.
Comments are closed.