समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जून। कोरोना ने एक बार अपने पैर पसारने शुरू कर दिए, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 8329 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,329 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 हुई जबकि 10 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,757 पर पहुंच गई है.
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,103 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रही.
इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ खुराक दी गयी हैं.
Comments are closed.