समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जुलाई। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लगातार कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं. इन सबके बीच भारत में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. कोविड का यह नया वेरिएंट BA.2.75 है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.
New Covid Omicron sub-variant found in India: WHO
Read @ANI Story | https://t.co/5zf0FxSF1u#WHO #newvariant #Covid #Omicron pic.twitter.com/IzKoUs4RWb
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2022
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बीते दो हफ्तों में कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. WHO के छह उप-क्षेत्रों में से चार में बीते हफ्ते मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं. वहीं, भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वेरिएंट का भी पता चला है. उस पर हम नजर बनाए हुए हैं.’
देश में गुरुवार को कोरोना के करीब 19 हजार नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए और इस दौरान 35 लोगों की जान चली गई. इस दौरान 14,650 लोग इस जानलेवा बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं. देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,19,457 हो गया है और डेली पॉजिटिविटी दर 4.32% है.
देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,35,66,739 हो गया है और अब तक 5,25,305 लोगों की जान जा चुकी हैं और 4,29,21,977 लोग इस बीमारी तो मात दे चुके हैं.
Comments are closed.