कोविड अपडेट: एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 7500 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जून। कोविड19 के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 7500 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इस दौरान सिर्फ 3791 लोगों ने कोरोना का मात दी और संक्रमण मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में देशभर में इस वैश्विक महामारी के चलते 24 लोगों की मौत भी हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में एक्टिव मामले भी बढ़कर 36 हजार से ज्यादा हो गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7584 मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कुल एक्टिव मामले 36 हजार 267 हैं. इस तरह से देश में पिछले दो साल से ज्यादा वक्त में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 32 लाख, 5 हजार, 106 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 5 लाख, 24 हजार 747 तक पहुंच गया है.
#COVID19 | India reports 7,584 fresh cases, 3,791 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 36,267 pic.twitter.com/kwQIIy8K3s
— ANI (@ANI) June 10, 2022
कोरोना के मामले महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते एक बार फिर कोरोना संबंधी पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. बात करें पिछले 24 घंटे में दर्ज कोरोना मामलों की तो अकेले ठाणे जिले में ही पिछले 24 घंटे में 513 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना के कुल मामले 7 लाख, 12 हजार, 579 पहुंच गए हैं.
Comments are closed.