कोविड अपडेट: देश में कोरोना से मिल रही राहत, एक्टिव मामलों की संख्या 13 हजार से भी कम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अप्रैल। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए, नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 913 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 1316 लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक किया जा चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में ही कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोविड के कुल मामले 4,30,29,044 पहुंच चुकी है। वहीं देश में कुल 12,597 एक्टिव मामले हैं। अबतक देश में कुल 4,24,95,089 लोगों का कोरोना से इलाज कर उन्हें ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक कुल 5,21,358 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में देश में 1000 से भी कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कुल 913 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जो कि 714 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं. कोरोना का दैनिक संक्रमण रेट 0.29 प्रतिशत पहुंच चुका है. बता दें कि अबतक क1,84,70,83,279 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके है।

Comments are closed.