समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। देश में कोरोना के नए वेरियंट के बढ़ने के साथ ही कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 16,764 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में ही कुल 220 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. वहीं ओमिक्रॉन के मामले 1270 पहुंच चुके हैं।
देश में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 91,361 है। इस महामारी के कारण अबतक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक कल 7585 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं अबतक कुल 3, 42,66,363 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
टीकाकरण मुहीम के तहत अबतक कुल 144 करोड़ आबादी को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में 66,65,290 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। देश में ओमिक्रॉन के कुल 1270 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Comments are closed.