कोविड अपडेट- कोरोना की तीसरी लहर की तरफ तेजी से बढ़ रहा देश, आज मिले 1,94,720 नए संक्रमित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जनवरी। कोरोना के दैनिक मामलों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है उसे देखकर साफ प्रतीत होता है कि देश जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर की पीक पर होगा। जी हां स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 1,94,720 नए COVID मामले दर्ज किए गए हैं, 60,405 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और एक दिन में 442 कोरोना मरीजों की मौत हुईं है। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 9,55,319 तक पहुंच गए हैं, वहीं, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.05% हो गई है। कोरोना के साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है. देश में ओमिक्रॉन के मामले अबतक 4,868 पहुंच गए हैं।

मंगलवार को नए केस का आं‍कड़ा 1,68,063 था. तो बुधवार को कोरोना के 1,94,720 नए केस दर्ज किए गए हैं।
देश के कुछ राज्यों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें दर्ज किए जा रहे है।
महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के अध्‍यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने जानकारी दी है कि महाराष्‍ट्र में अबतक 481 रेजिडेंट डॉक्‍टर कोरोना संक्रमित हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 21,098 नए मामले आने के साथ ही 24 घंटे के दौरान 19 और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। जिन 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें 6 मौतें कोलकाता में हुई हैं। यही नहीं कोलकाता की लैब में जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए लगभग 80 फीसदी कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन के BA.2 स्‍ट्रेन का पता चला है।

Comments are closed.