कोविड अपडेट: देश में कोरोना की तीसरी लहर मचा सकती है तबाही, एक सप्ताह में 8 से 90 हजार हुए संक्रमितों के आंकड़े
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी। दुनिया भर में पिछले 2 साल से तबाही मचा चुके कोरोना वायरस से राहत मिल ही रही थी कि इसके नए वेरियंट ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया। इसके साथ ही दुनिया भर कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रही है। बात करें भारत की तो जहां देश में अभी पिछले साल के आखिरी महिने में कोरोना के नए मामलें प्रतिदिन 7-8 हजार मिल रहे है वहीं इस साल यह आंकडे़ तेजी से बढ़ें और मात्र सप्ताह भर में ही कोरोना के नए मामलें 90 हजार प्रतिदन तक पहुंच गए है।
इससे साफ प्रतीत होता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अब आ चुकी है डर तो बस इस बात का है कि कहीं तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक साबित ना हो। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इसके लिए काफी सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही सरकारों के गाईडलाइन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अब यह जनता को भी देखना है वे किस हद तक कोरोना को रोकने में कामयाब होते है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बुधवार को कोविड-19 के 90,928 नए मामले दर्ज किए गए, जोकि मंगलवार की तुलना में लगभग दोगुने हैं। रोजाना मामलों की बात करें तो यह 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं, उस वक्त 24 घंटों में 91,266 मामले देखे गए थे। इस अवधि में 325 मरीजों की मौत भी हुई है। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
वहीं अगर कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन संक्रमितों की बात करें तो देश में इस नए वैरियंट के मरीजों की संख्या 2,630 हो चुकी है।
Comments are closed.