समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 15 नवंबर। कामधेनु गोधाम में रविवार 14 नवंबर, गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौ पूजा एवं सेवा समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर गोधाम में मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार, सदस्य, हरियाणा लोक सेवा आयोग, आशीर्वचन महामंडेलश्वर श्रद्धेय महंत नवल किशोर दास, महामंत्री दिल्ली संत महामंडल (एन.सी.आर.) एवं सदस्य केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल, विश्व हिंदू परिषद रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन चैनल के चेयरमैन सुरेश चव्हाणके ने की । प्रमुख वक्ता आचार्य राम गोपाल दीक्षित, विश्व प्रसिद्ध वेलनेस न्यूरोथेरेपी कौशलाचार्य, विशिष्ट अतिथि के रूप मे राज कुमार अग्रवाल, एम. डी., हाईटैक ग्रुप, झारखण्ड, सेठ मंगल अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी, धारूहेड़ा, ज्ञानचंद गुप्ता, अमौर रिज़ॉर्ट, बादशाहपुर, डॉ.इंद्रजीत यादव, हयातपुर, सुभाष जिंदल, सी. एम. डी., नाव्य फूड्स रहे ।
इस मौके पर गोधाम के संस्थापक डॉ एस पी गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस पर्व को भारत वर्ष का सबसे पावन त्योहार और भारतीय संस्कृति का सर्व श्रेष्ठ त्योहार बताया । उन्होंने कामधेनु आरोग्य संस्थान एवं गोधाम के बारे मे बताते हुए गौ पंचगव्य व प्राकृतिक चिकित्सा, योग व संस्थान मे चल रहे कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग गौ सेवा और गोपालन का संकल्प ले ।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार ने डॉ एस पी गुप्ता एवं शशि गुप्ता की प्रशंसा करते हुए आरोग्य संस्थान मे हो रहे कार्यों की सराहना कि । उन्होंने कृष्ण भगवान का उदाहरण देते हुए कहा कि गाय माता की सेवा तो खुद भगवान भी करते है ऐसी माता को हमे भी गौ पालन एवं पूजा करनी चाहिए । उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा गौ पालन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की । इस मोके पर उन्होंने अपने निजी कोष से दो लाख रुपये संस्थान को दान स्वरूप दिए ।
महामंडेलश्वर श्रद्धेय महंत नवल किशोर दास ने बताया कि गौ माता हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है । देश कि आत्मा इसमे रची बसी है । गौ माता मे सारे देवताओ का वास होता है । जिस घर मे गौ सेवा को महत्वता दी जाती है उस घर मे सुख, संपदा, आनंद एवं स्वास्थ्य का योग बना रहता है । गाय का दूध अमृत समान है, गोबर को खेती एवं बागवानी के लिए प्रयोग करें । उन्होंने आने वाली पीढ़ी को गौ सेवा एवं गौ पालन की महत्वता की प्रेरणा देने का आवाहन किया ।
सुदर्शन चैनल के चेयरमैन सुरेश चव्हाणके ने कहा कि देश की संस्कृति को बचना है तो हमे गौ पालन की ओर जाना होगा। गौ बचेगी तो हमारी धर्म संस्कृति बचेगी । उन्होंने गोकशी का कडा विरोध करते हुए कहा कि पूरे देश मे इसपर सम्पूर्ण पाबंदी होनी चाहिए । हमे आपसी सहयोग से गोकशी को रोकना होगा इसके लिए निजी एवं सामूहिक तौर पर स्थापित गोशालाएं अहम भूमिका निभा रही है । उन्होंने 14 नवंबर को बाल दिवस की जगह गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को जिस दिन दीवार मे चिनवाया गया था उस दिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाने के लिए जोरदार अपील की । इसका पूरे सभागार मे उपस्थित सभी गौ भक्तों ने भरपूर समर्थन किया ।
समारोह के मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध वेलनेस न्यूरोथेरेपी कौशलाचार्य आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने कहा कि आज लोग गाय माता से दूर हो गए है जिसकी वजह से आज हर इंसान किसी न किसी बीमारी से पीड़ित रहता है । हमारे देश की पारंपरिक चिकित्सा को आज लोग भूल कर विदेशी चिकित्सा पद्दति की तरफ बढ़ रहे है जिसकी वजह से ही लोग रोगमुक्त होने की जगह ओर ज्यादा रोगी हो रहे है । आज हमारे देश मे बेरोजगारों को गाय के संवर्धन एवं पंचगव्य के उत्पाद बनाने सीखा दिया जाए तो देश से बेरोजगारी एवं बीमारिया दोनों समाप्त हो जाएगी ।
हाईटैक ग्रुप के एम. डी. राज कुमार अग्रवाल ने बताया जबतक हमारे अंदर गौ माता के प्रति सच्चा भाव नहीं रहेगा तब तक गौ माता का आशीर्वाद हमे नहीं मिल सकता । उन्होंने बताया कि डॉ एस पी गुप्ता ने यहाँ गोधाम मे गोपालन के लिए इतने सारे कार्य करके लोगों का मार्ग दर्शन कर रहे है उसके लिए हमे उनका धन्यवाद करना चाहिए ।
डॉ इंद्रजीत यादव ने भी गाय माता की महत्ता बताते हुए सभी को गौ पालन करने की बात कही ।
मनीष अग्रवाल ने सभा को संबोधित कर गौ सेवाको से आग्रह किया कि वह गौ रक्षा का अभियान इसी तरह से चलाते रहे ।
कार्यक्रम मे प्रवर गुप्ता ने बाल दिवस पर कुछ शब्द कहे एवं कवयित्री वसुधा गोयल ने गाय माता पर अपनी लिखी कविता सुना कर सबका मन मोह लिया ।
इस मोके पर सभी अतिथिगण द्वारा गौ पूजन एवं गौ माता को सवामनी, गुड, चारा इत्यादि खिला कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख गौ भक्त वाई सी मोदी आई पी एस पूर्व डी जी NIA, संस्थान की उपाध्यक्ष उषा गर्ग, भूतपूर्व डी जी CPWD, महेंद्र गुप्ता, प्रवीण गर्ग, प्रशांत गुप्ता(पीतमपुरा), पुनीत शर्मा, योगेश गुप्ता (द्वारका), दिनेश गुप्ता सी.ए., दीपक जैन, फतहचंद बंसल, धर्म वीर गर्ग (तावडू), राज कुमार अग्रवाल, प्रियंक गुप्ता, रुचिर गुप्ता, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, आदर्श गुप्ता, नवीन झा (दिल्ली), महावीर शर्मा, राकेश यादव, डॉ महेश शर्मा (हयातपुर), चौधरी धर्म सिंह, IRTS(Retd.), दिनेश, डॉ सुरेश अहलावत, अनीता नैन,भूप सिंह जून, विशाल गर्ग, पायल गर्ग, अशोक अग्रवाल लाइफ एंड स्टाइल सचिन देओल, मल्लिका, कृष्ण नारायण, आशा मिश्रा (गुरुग्राम), प्रमोद गर्ग नरवाना, अनिल कुमार (बिस्सर), सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Comments are closed.