स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन हुए बीजेपी में शामिल, कुछ दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अप्रैल। पूर्व कांग्रेस नेता और स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन भाजपा में शामिल हो गए. अमित शाह और जेपी नड्डा ने केसवन को मिठाई खिलाई और भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया. पिछले दो दिनों में दिग्गज कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. सीआर केसवन ने इस साल फरवरी में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. वह तमिलनाडु में कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट थे.
सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपने इस्तीफे में कहा था कि वह पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन अब उन मूल्यों में कमी आई है, जो उन्हें पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते थे. पार्टी जो मौजूदा वक्त में दिख रही है, उसके साथ वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि मैंने राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी को अस्वीकार कर दिया था और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से परहेज किया था.
पार्टी में शामिल किए जाने के बाद बीजेपी को धन्यवाद देते हुए केसवन ने कहा कि मैं आपको दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, बीजेपी में शामिल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर उस दिन जब हमारे प्रधानमंत्री तमिलनाडु में हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुधार के नेतृत्व वाले समावेशी विकास एजेंडे ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है.
#WATCH | CR Kesavan, former Congress leader and great-grandson of India's first Indian Governor-General C Rajagopalachari meets Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda at the latter's residence in Delhi. pic.twitter.com/RJ07NIzA4F
— ANI (@ANI) April 8, 2023
Comments are closed.