समग्र समाचार सेवा
जालंधर, 14 अप्रैल। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। चन्नी पर अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग से करोड़ों रुपये की कमाई के मामले में शिकंजा कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चन्नी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व उनके भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकानों से ईडी की टीम ने 10 करोड़ रुपये सहित कुछ अन्य सामान बरामद किया था और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।
चन्नी के भांजे हनी ने अदालत में जमानत की याचिका लगाई
इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए हनी ने अदालत में जमानत की याचिका लगा दी है। हनी पर आरोप है कि उसने चन्नी के इशारे पर अवैध रेत खनन करवा कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है और बदले में करोड़ों रुपये की कमाई की है। ईडी की टीम ने हनी के लुधियाना सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी कर 10 करोड़ रुपये बरामद किए थे।
हनी के पास आखिर 10 करोड़ रुपये कहां से आए
इसके अलावा हनी के पास से लाखों रुपये कीमत की घडि़यां और अन्य सामग्री बरामद की थी। इसकी पड़ताल के लिए ईडी ने हनी को गिरफ्तार किया था। हनी के ठिकानों से मिले दस्तावेजों की पड़ताल भी की और इस बात की जानकारी जुटाई कि हनी के पास आखिर 10 करोड़ रुपये कहां से आए। कहीं यह राशि उसने चन्नी की अवैध कमाई के हिस्से के रूप में तो नहीं रखी थी। जिस समय ईडी ने हनी को गिरफ्तार किया तब चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री थे और प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका था। परिणाम स्वरूप चन्नी ने इस मामले में खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा था कि अगर उनके किसी रिश्तेदार ने गलत काम किया है तो उसकी सजा भी वह भुगतेगा। चन्नी ने पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया था।
राज्य में फिर गरमाएगी सियासत
इस मामले में बीती 30 मार्च को ईडी की टीम ने हनी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। उसके बाद छह अप्रैल को जालंधर में स्थित ईडी की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के बाद हनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब ईडी द्वारा चन्नी को समन जारी होने के बाद कांग्रेस की सियासत एक बार फिर गरमाएगी। बेशक चन्नी के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस की बुरी हार हुई है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता उसके बाद भी हार के कारणों के रूप में इस मुद्दे को इशारों में उठा चुके हैं।
Comments are closed.