श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में CREDAI के राष्ट्रीय सम्मेलन “विकसित भारत @ 2047” को संबोधित किया

मोदी सरकार की next-Gen इन्फ्रास्ट्रक्चर की पहलों ने शहरी विकास व बुनियादी ढांचे को मजबूत कर विश्व में सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में बनाने का रोडमैप तैयार किया है

  • अमित शाह बोले: CREDAI ने डेवलपर समुदाय को विश्वसनीयता और क्रेडिबिलिटी दी
  • ग्रीन बिल्डिंग नॉर्म्स, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और साइंटिफिक वेस्ट मैनेजमेंट को अपनाने की अपील
  • GST में कटौती से अफोर्डेबल हाउसिंग को मिली नई गति
  • बड़े डेवलपर्स से लो-कॉस्ट और नेट-जीरो हाउसिंग की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 20 दिसंबर: गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में CREDAI के राष्ट्रीय सम्मेलन “विकसित भारत @2047” को संबोधित करते हुए कहा कि CREDAI डेवलपर समुदाय के व्यवसाय को विश्वसनीयता और क्रेडिबिलिटी प्रदान कर रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रीन बिल्डिंग नॉर्म्स, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग और साइंटिफिक वेस्ट मैनेजमेंट को अब हाउसिंग का न्यू नॉर्मल बनाना होगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने GST से लेकर RERA तक ऐसे सुधार किए हैं, जिन्हें आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। उन्होंने बताया कि अफोर्डेबल हाउसिंग पर GST को 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत और अन्य आवास योजनाओं पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया, जिससे निर्माण लागत में 5 से 7 प्रतिशत तक कमी संभव हुई है। इससे अफोर्डेबल हाउसिंग को नई गति मिली है।

गृह मंत्री ने कहा कि CREDAI ने 20 लाख पौधे लगाकर 25 गांवों की करीब 9 हजार एकड़ बंजर भूमि को हराभरा किया है। उन्होंने सभी डेवलपर्स से अपील की कि वे यूनिट डिजाइन करते समय ग्रीन एरिया को अनिवार्य रूप से बढ़ाएं, ताकि बेहतर वातावरण और फॉरेस्टेशन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि हर डेवलपर अपने प्रत्येक प्रोजेक्ट में कम से कम 10 पेड़ लगाए, तो यह बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

अमित शाह ने कहा कि 2035 तक भारत में शहरीकरण 40 प्रतिशत और 2047 तक 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। ऐसे में शहरी हाउसिंग की बड़ी जिम्मेदारी डेवलपर्स पर होगी। उन्होंने CREDAI से कहा कि वह हर शहरी वर्ग की जरूरत के अनुसार अफोर्डेबल, इको-फ्रेंडली और बेहतर जीवन स्तर वाली हाउसिंग योजनाओं पर टीम बनाकर काम करे।

उन्होंने RERA को रियल एस्टेट सेक्टर में एक “स्ट्रक्चरल ब्रेकथ्रू” बताया और कहा कि इससे होम बायर्स के हितों की रक्षा, पारदर्शिता और गुणवत्तायुक्त निर्माण सुनिश्चित हुआ है। साथ ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस, डिजिटल रिकॉर्ड और ऑनलाइन ट्रैकिंग जैसी व्यवस्थाओं ने ट्रस्टेड हाउसिंग डेवलपमेंट का मजबूत आर्किटेक्चर तैयार किया है।

अमित शाह ने बड़े डेवलपर्स से अपील की कि वे बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ लो-कॉस्ट हाउसिंग को भी अपनी योजनाओं का हिस्सा बनाएं और नेट-जीरो के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार अर्बन डेवलपमेंट को बड़े विज़न के साथ आगे बढ़ा रही है और इस विज़न का एक अहम हिस्सा जिम्मेदार डेवलपर है।

Comments are closed.