अपराधियों के हौसले बुलंद, भाजपा नेता को कार की डिक्की में जिंदा जलाकर निर्मम हत्या

समग्र समाचार सेवा
मेडक, 11 अगस्त। तेलंगाना के मेडक जिले से निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि भाजपा के एक नेता को कार की डिक्की में बन्द कर जिंदा जला कर उसकी हत्या की दी। दरअसल, तेलंगाना के मेडक जिले में पूर्व स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने होंडा सिटी कार की डिक्की में रखकर जिंदा जलाकर कर दी। भाजपा नेता की पहचान श्रीनिवास प्रसाद के रूप में हुई है। उनकी उम्र 45 साल की थी। फिलहाल उनकी हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

तेलंगाना के मेडक जिले में मंगलवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर जिंदा जला दिया. पुलिस ने उनके जले हुए शव को कार की डिक्की से बरामद किया है. मेडक एसपी के मुताबिक, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर आग लगा दी, जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई. उनका जला हुआ शव कार की डिक्की से बरामद किया गया है।
मेडक की एसपी चंदना दीप्ति ने कहा, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर आग लगा दी है, हमें उनका जला हुआ शरीर उनकी कार की डिक्की में मिला.’ मामले की जांच जारी है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. नेता के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है।

 

Comments are closed.