मर्यादा की सभी सीमा लांघ, TMC सांसद ने आईटी मिनिस्टर वैष्णव से पेपर छीनकर पेपर के किए टुकड़े- टुकड़े

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। राज्यसभा में विपक्षी दलों नें गुरुवार को अपने ड्रामे की सभी सीमा लांघ दी है। संसद के उच्च सदन में आज फिर सदन की गरिमा तार-तार हुई। मंत्री और सांसदों में गरमा-गरमी, कहासुनी देखकर ऐसा लगता ही नही है कि यह संसद भवन यहां का माहौल देखकर सड़क पर लड़ रहे कुत्ते- बिल्ली के झगडे़ जैसा दृश्य था। विपक्षी दलों नें अपनी सभी मर्यादाओं का उलंघन किया।
जी हां राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने सदन में उस समय भारी हंगामा किया जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे। पहले तो सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट पेपर छीनकर फाड़ दिया। इतना ही नहीं पेपर के टुकड़े उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिए। इसके बाद मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
दरअसल दो बार के स्थगन के बाद आज दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने बयान देने के लिए वैष्णव का नाम पुकारा। इसी समय, तृणमूल कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल के सदस्य आसन के समीप आ गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने वैष्णव के हाथ से पेपर छीन लिए। उनके बयान की कॉपी फाड़ कर उसके टुकड़े हवा में लहरा दिए। केंद्रीय मंत्री वैष्णव हंगामे और शोरगुल के कारण अपना बयान पूरा नहीं पढ़ सके। लिहाजा उन्होंने इसे सदन के पटल पर रख दिया।

Comments are closed.