दिवाली पर भीड़ मिलेगी राहत, यूपी रोडवेज ने अलग-अलग रूट के लिए चलाई स्पेशल बसें

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20अक्टूबर। दिवाली में घर जाने के लिए रेल टिकट कंफर्म नहीं होने पर लोग बस का सहारा ले रहे हैं. बसों में भीड़ होने की वजह से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आज से 30 अक्टूबर तक अलग-अलग रूट पर स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. नोएडा डिपो से इन बसों की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. उत्तर प्रदेश रोडवेज की ये स्पेशल बस सेवा सुबह पांच बजे से यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी.

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) एनपी सिंह ने बताया कि डिपो की सभी 144 बसों को दिवाली के लिए तैयार रखा गया है. जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होगी, वहां बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए दो पूछताछ केंद्र भी बनाए गए हैं. यूपी रोडवेज के इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

बता दें कि दिवाली सोमवार को है. शनिवार-रविवार छुट्टी है. ऐसे में बहुत से लोग गांव जाकर दिवाली मनाना चाहते हैं. दिवाली और छठ पूजा की वजह से सभी ट्रेनें फुल हैं. स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट बड़ी मुश्किल से मिल रहा है. ऐसे में यूपी रोडवेड लोगों की परेशानी को समझते हुए स्पेशल बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. बसों का किराया भी रूटीन का ही होगा यानी जितना किराया पहले लगता था संबंधित जगहों पर जाने के लिए उतना ही लगेगा. बसों में लोगों को आसानी से सीट भी मिल जाएगी.

Comments are closed.