10 जून 2023 को होगा सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन, यूजीसी अध्यक्ष ने शेयर की जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पोस्टग्रेजुएट (CUET-PG) की परीक्षा का आयोजन 10 जून 2023 से किया जाएगा. इस बाबत मार्च 2023 के मध्य से एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. छात्रों के लिए सीयूईटी पीजी स्कोर का इस्तेमाल कर कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने का अच्छा मौका है. कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश-परीक्षा का परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा.

यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक अपनी एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे और साल 2023-24 के लिए शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2023 के परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी और एप्लीकेशन की प्रक्रिया संबंधित तिथियों की घोषणा की जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि एनटीए सीयूईटी-पीजी परीक्षा तिथियों और आवेदन तिथियों की घोषणा करेगा. सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 10 जून 2023 से की जाएगी.

सीयूईटी द्वारा साल 2023 में कुल 13 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाएं शामिल हैं. साथ ही एनटीए द्वारा देशभर में सूयीईटी परीक्षा के मद्देनजर 1000 परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे जिनमें से लगभग 500 परीक्षा केंद्र का इस्तेमाल प्रतिदिन किया जाएगा.

Comments are closed.