सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, cuet.samarth.ac.in पर देखें अपना स्कोर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट यूजी के रिजल्ट (CUET UG Result 2022) को जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर भी अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

बता दें कि जुलाई अगस्त महीने में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था. इ परीक्षा में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. देशभर के 259 शहरों और विदेशों के 10 शहरों में 489 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. रिजल्ट देखने को लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– CUET UG की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर CUET UG Result 2022 पर क्लिक करें.
– अब नए पेज पर लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.
– इसे डाउनलोड कर लें.

बता दें कि एनटीए द्वारा पहले ही 8 सितंबर को सीयूईटी यूजी आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्तिदर्ज कराने के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया गया था. सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट के साथ एनटीए द्वारा सीयूईटी फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा.

Comments are closed.