समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त। पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने की अपील कर रहा है. बैंक ने ट्वीट में कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों को KYC कराने के लिए अलर्ट कर रहा है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा और वे फंड ट्रांसफर जैसे कई काम भी आसानी से कर पाएंगे.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.’
क्या होता है KYC ?
KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है. केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला दस्तावेज होता है. इस पर ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कहता है. इस केवाईसी फॉर्म में अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है.
कैसे करें KYC ?
केवाईसी करना बेहद आसान है. सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है. वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये. केवाईसी फॉर्म जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है.
Comments are closed.