समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार की रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते झारखंड के कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है।
तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य में लोगों को अगले 24 घंटे घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है और कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो के अलावा खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 3 घंटे में यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इस तूफान का असर बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाको में आज बारिश हो सकती है। यहां पर स्थित बरेली में टॉक्टे के बाद यास तूफान का असर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि बिहार में भी यास तूफान का असर देखने को मिल सकता है। यहां बारिश भी शुरू हो चुकी है। भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज से तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Comments are closed.