समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20 जनवरी। भारत में वनस्पति घी का नाम लेते ही एक ब्रांड दिमाग में आता है – डालडा। 90 सालों का यह ब्रांड न केवल एक उत्पाद था, बल्कि भारतीय रसोई और समाज का हिस्सा भी बन गया। 20वीं सदी के मध्य से लेकर 90 के दशक तक, डालडा वनस्पति घी भारतीय घरों में पकवान बनाने का मुख्य आधार रहा। लेकिन समय के साथ बदलते खाद्य परिदृश्य, प्रतिस्पर्धा, और अफवाहों ने इस मशहूर ब्रांड को किनारे कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.