इजराइल-हमास के बीच खतरनाक संघर्ष, इजराइल ने 40 मिनट में 140 फाइटर्स प्लेन से हमास के ठीकानों पर गिराए 80 टन विस्फोटक
समग्र समाचार सेवा
गाजा सिटी, 15मई। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इजराइल और हमास के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है। इस दौरान इजराइली सेना की कार्रवाई में कम से कम 11 लोग मारे गए। इजराइली सेना के मुताबिक अभियान में 160 युद्धक विमानों ने 40 मिनट में 80 टन विस्फोटक गिराए और सुरंगों के उस जाल को नष्ट कर दिया जिनका इस्तेमाल हमास करता था। तो दूसरी तरफ हमास भी सोमवार की रात से लेकर अब तक रॉकेट दाग रहा है।
एक ताजा ट्वीट में इजराइली डिफेंस फोर्स ने अपने टि्वटर पर कहा, गाजा से इज़राइल की ओर दागे गए 2,000 ज्यादा रॉकेटों के जवाब में आज रात हमने, एक सैन्य खुफिया साइट, रॉकेट लॉन्च साइट, सतह से सतह पर रॉकेट प्रक्षेपण स्थल, 2 आतंकवादी दस्ते, को निशाना बनाया है। हमास अपने आतंक की कीमत चुका रहा है।
गाजा पट्टी में इजराइल की बमबारी शनिवार तड़के भी जारी रही. गाजा सिटी में एक मकान पर हवाई हमले में कम से कम सात फलस्तीनी मारे गए जो एक हमले में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है. इससे एक दिन पहले रातभर टैंक से हुए हमलों और हवाई हमलों में कुछ शहरों में तबाही मच गई, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई तथा हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए।
इजराइली डिफेंस फोर्स ने अपने टि्वटर पर कहा, गाजा से इज़राइल की ओर दागे गए 2,000 ज्यादा रॉकेटों के जवाब में आज रात हमने मारा:
– एक सैन्य खुफिया साइट
– रॉकेट लॉन्च साइट
– सतह से सतह पर रॉकेट प्रक्षेपण स्थल
– 2 आतंकवादी दस्ते
गाजा में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 31 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं. इजराइल में सात लोगों की मौत हो गई है जिनमें छह साल का बच्चा और एक सैनिक शामिल है।
बता दें कि पूर्वी यरुशलम में इस महीने की शुरुआत में तनाव तब शुरू हुआ जब फलस्तीनियों ने शेख जर्रा में निष्कासनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद में कार्रवाई की। यह लड़ाई सोमवार को शुरू हुई जब यरुशलम को बचाने का दावा करने वाले हमास ने लंबी दूरी के रॉकेट दागने शुरू किए. इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई हवाई हमले किए।
Comments are closed.